क्षेत्र के निर्झरना में तलाई में नहाने गए दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के पास बनी पानी की तलाई में नहाने चले गए। काफी समय तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की, तो तलाई में दोनों के शव मिले। मृतक बच्चों की पहचान श्यामपुरा कला निवासी 7 वर्षीय फौजी और थलोज निवासी 9 वर्षीय सुनील पुत्र कालू लोहार के रूप में