रींगस थाना इलाके में आए दिन होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। एएसआई सांवताराम गुर्जर ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी रींगस निवासी साजिद खान और सचिन गवारिया को गिरफ्तार किया गया, दोनों आरोपियों ने रींगस के भैरू बाबा के मेले से मोटरसाइकिल चुराई थी आरोपियों से और भी वारदातों टका खुलासा होने की संभावना है।