पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह के तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चरण सिंह, आजाद गौरी और रईस गौरी शामिल हैं। तीनों झालरापाटन के रहने वाले हैं। इसी मामले में पहले चार गिरफ्तारया हो चुकी है जिनमें भी दो आरोपी झालरापाटन के रहने वाले है। झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।