आंती थाना क्षेत्र के बरई गांव में हुई महिला के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को पुलिस ने नामजद आरोपी संजय चौधरी उर्फ टेनी को काबर गढ़ के समीप राजमल चक के पास से गिरफ्तार कर लिया और अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोपहर 3 बजे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि इस मामले में पहले भी एक आरोपी लखन देव चौधरी को गिरफ्तार किया था।