तहसील क्षेत्र के ग्राम राजपुर में बनी सब्जी मंडी 16 वर्ष बाद भी स्वचलित नहीं हो सकी और सरकार का करोड़ो रूपया खर्च होने के बाबजूद एक दिन सब्जी की दुकान नहीं लग सकी। मालूम हो कि मायावाती सरकार में वर्ष 2009 में क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांव की लाखों की आबादी को सब्जी के लिए कई किलोमीटर दूर न भटकना पड़े इस लिए बनवाई गई थी,रविवार दोपहर करीब 1बजे समाचार संकलित किया गया