सदर पुलिस ने ऑपरेशन संस्कार के तहत राहगीरों से मारपीट करने वाले तीन युवकों को पकड़ा। थानाधिकारी डॉ. सुबोधि जांगिड़ ने बताया कि बामदेरा फला निवासी देवीलाल पुत्र जीवा पारगी मीणा ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि 3 अगस्त को उसका बेटा निलेश और गुमानपुरा निवासी रामा पुत्र ईश्वर कोटेड बाइक से टपलाना जा रहे थे।