साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में Collector Umaria धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की सस्याओं को सुना तथा शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में व्दारिका सिंह राठौर निवासी लालपुर ने ट्रायसिकल दिलाने, लालमनी रजक ग्राम हरदुआ ने पुस्तैनी कब्जा स्वत्व आराजियात पर