विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने और रुपए हड़पने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि आसिफ कायम खानी निवासी मोडावासी ने मामला दर्ज करवाया है। राहुल द्वारा उनको रसिया भेजने,अच्छा वेतन दिलवाने रहने आदि की सुविधा देने का आश्वासन देकर ₹ 04 लाख हड़पने का आरोप है। इसाक मकसूद शाहरुख को वीजा नहीं दिया व उसे भेज दिया।