पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के काजी बीघा पसिया टोला के समीप खाई में फांसा लगाकर मछली मार रहे व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना में उसका बाया हाथ टूट गया। इस संबंध में पीड़ित नवल बिन्द पिता स्व हरि बिन्द ग्राम काजी बीघा पसिया टोला थाना गौरीचक जिला पटना द्वारा दिए आवेदन पर गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।