चाचौड़ा के बीनागंज में 25 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यक्रम है। 24 जुलाई की रात में बीनागंज कस्बे से गायों को भगाने के वायरल वीडियो पर चाचौड़ा पूर्व विधायक ममता मीना ने फेसबुक के ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट कि लिखा, आपकी गौ माता की पूंछ पड़कर सरकार बनी है। आपके स्वागत में बीनागंज में गौ माता पर लाठी चार्ज हो रहा है। इस अत्याचार की घोर निंदा करती हूं।