मुख्यमंत्री अनुरक्षण नीति के तहत मोहनिया प्रखंड के अलग-अलग गांव में विधायक संगीता कुमारी ने 8 सड़कों का शिलान्यास किया,इस दौरान मंगलवार की संध्या बेलौड़ी पहुंची जहां 131.258लाख की लागत से 2.220किमी.सड़क का शिलान्यास हुआ इस दौरान बेलौड़ी पंचायत के मुखिया मीर इमरान उर्फ चांद मौजूद रहे,सड़क के शिलान्यास के बाद स्थानीय लोगों में भी खुशी देखी गई।