हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड नई बस्ती के रहने वाले परिवार ने अपने तीसरे नंबर के जायदाद से बेदखल कलयुगी दबंग बेटे से परेशान होकर आज दिन शनिवार को दोपहर 2:30 बजे का लगभग थाने में अपनी जान का खतरा बात कर मदद की गुहार लगाई है! पीड़ित परिजनों का कहना है कि आए दिन परिवार में किसी न किसी से वह मारपीट करता रहता है और मकान पर कब्जा करने की कोशिश भी करता है!