हाजीपुर सदर SDPO सुबोध कुमार ने बताया शनिवार को शाम लगभग 6:30 पर बताया औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17 जुलाई 2025 को कोलकाता के एक ट्रांसपोर्टर का 300 पीस बैटरी, 150 पीस सोलर पैनल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पूर्व में 92 बैटरी एवं 55 पीस सोलर पैनल बरामद किया गया था। सोनपुर थाना क्षेत्र से 40 पीस बैटरी, 20 पीस सोलर पैनल बरामद हुआ है।