रनिया: प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक सक्रिय हो गये है।शुक्रवार की देर रात जंगली हाथी ने सोनपुर जराकेल गांव में किसान अमीत कोनगाडी और राजु कोनगाडी के कच्चे खपरैल मकान को तोड़कर मकान के अंदर रखे अनाज को निवाला बनाकर पीड़ित परिवार की परेशानी बढ़ा दिया है।मकान का मालवा में दबकर दैनिक उपयोगी सामग्री क्षतिग्रस्त हो गया है।मकान को तोड़ने की जा