जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा खेलकूद में प्रतिभाग किया मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर जी ने किया।इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवन्त सिंह भौर्याल मेला कमेटी अध्यक्ष रमेश बाफिला , मेला कोषाध्यक्ष पुष्कर रिलकोटिया व्यवस्थापक कुन्दन रैखोला ,धन सिंह भौर्याल धन सिंह भौर्याल की मौजूदगी रही।