जिले मैं हो रही भारी बारिश के चलते के दीगोद क्षेत्र के मारवाडा चौकी की पुलिया पर शुक्रवार सुबह 7 बजे पानी आने से कोटा से सुल्तानपुर दीगोद इटावा मार्ग बंद हो गया। लोगो ने बताया कि पुलिया पर 4 फ़ीट पानी है और पानी का बहाव तेज है और खड्डे ही खड्डे हो रहे है जिसके चलते आवागमन बन्द है। सभी इटावा जाने वाले वाहन दूसरे मार्ग से जा रहे है। कोटा जिले में लगातार बारिश