आगामी 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर मंगलवार को अपराह्न करीब 5 बजे राधानगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ सदानंद महतो एवं एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एसडीओ ने लोगो से आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर इस पर्व को प्रेम व उत्साह से मनाने की अपील किया।