बेनीपट्टी थाना के करहारा गांव स्थित वार्ड संख्या 13 में बीते शनिवार की रात एक बसुधा केंद्र में चोरी होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है चोरों ने दुकान में लगे गेट का कब्जा उखाड़कर भीतर घुस गये और नकदी, लैपटॉप फिंगर प्रिंटर आदि अन्य सामानों की चोरी कर ली।