श्रावस्ती न्यायालय ने जमीनी विवाद में वादी के भतीजे की हत्या के दोषी अशोक धर दूबे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, वहीं एक लाख रूपये अर्थदंड भी लगाया गया है।दरअसल मामला गिलौला थाना क्षेत्र के सुविखा का है जहां 1993 में एक जमीन विवाद के चलते आरोपी ने तमंचे से फायर कर वादी के भतीजे की हत्या कर दी थी।