पुलिस के मुताबिक, सकर्रा गांव के पंच सियाराम कुर्रे ने बताया कि गांव के उपसरपंच द्वारा गांव में पेंशन संबंधित काम के लिए कुछ शुल्क लेने मुनादी की गई थी।जिसके वजह वह ग्रामीणों का पेन कार्ड, आधार कार्ड का निःशुल्क पेंशन संबंधित काम कर था. इसको लेकर उपसरपंच उमाशंकर ने उसके साथ सार्वजनिक जगह में जातिगत गाली-गलौज की है।