समाचार *बांस शिल्पकला बनेगा कमार और बसोड परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया* *असम के बांस शिल्प विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेकर बन रहे दक्ष* बलौदाबाजार, 23 अगस्त 2025/ बांस शिल्प को आजीविका से जोड़कर कमार और बसोड परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने वन विभाग द्वारा पारंपरिक बांस आधारित शिल्पकला एवं बांस आभूषणों के निर्माण संबंधी कार्यशाला सह प्रशिक्षण क