शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए एक युवक व उसके भाई पर जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि युवक उसके साथ छेड़छाड़ भी करता है। विरोध करने पर आरोपी द्वारा गाली—गलौच कर धमकी भी दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।