कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के मुरारपुर मोड़ के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में सवार सभी 6 लोग सुरक्षित बच गए। कार चालक हरेंद्र सिंह ने बताया साइकिल सवार को बचाने के लिए गाड़ी को दाहिने तरफ मोड़ दिया। इस दौरान कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर टीन के ऊपर चढ़ गई। घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है।