फलौदी जिले में पूर्ण रूप से ब्लैकआउट लागू हैं। जिलेवासियों से निवेदन हैं कि सभी अपने घरों,दुकानों,सार्वजनिक स्थानों की लाइट बंद रखें। इस दौरान मोबाइल टार्च, रोड लाइट, हाईमास्ट लाइट, एनएचएआई और स्टेट हाईवे पर लगी लाइट, टोल पर लगी लाइट के साथ-साथ कार की लाइट भी बंद रखनी हैं। जिससे कि किसी भी प्रकार की जमीन से लाइट दिखाई नहीं दे।