कुठेड़ा जसवालां में सोमभद्रा नदी में ट्रैक्टर पलटने से डूबे दो लोगों को रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया में बुधवार दोपहर 2 बजे से वायरल है। घटना के दौरान मृतकों को बचाने के लिए पोकलेन मशीन की मदद से कोशिश की गई परन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली। हादसे में संजीव कुमार और सरजीवन की मौत हो गई थी। मृतक किसान थे और खेतों से काम खत्म कर घर लौट रहे थे।