आढ़ती एसोसिएशन की ओर से इसराना नहीं अनाज मंडी में धान की प्राइवेट खरीदने बेहतर व्यवस्था के लिए शनिवार सुबह 9:00 बजे आढ़तियों ने बैठक की इसमें प्राइवेट सैलर भी मौजूद रहे इस मौके पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जयकरण जागलान ने बताया कि मंडी में प्राइवेट धान की खरीद के लिए सुबह बोली 10:00 से 11:00 तक कराने की मांग उठाई है।