अभय चौटाला ने इस अवसर पर कहा कि नवीन जिंदल को मजबूरी में चुनाव लड़वाया जा रहा है। वे आम चुनाव के बावजूद विदेशों में हैं और पिछले दस साल में एक भी समय ऐसा नहीं आया, जब नवीन जिंदल प्रदेश में कभी दिखाई नहीं दिए। चाहे वह किसान आंदोलन हो या कोई अन्य अवसर। अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। इसी कारण हरियाणा का युवा अपनी जमीन बेचकर विदेश जा रहा।