ग्राम पंचायत मलांगड़ में ननावी से नरूहं जाने वाला संपर्क मार्ग पर सोमवार सुबह भारी भूस्खलन हो गया। सडक़ टूटने से ग्रामीणों की आवाजाही बेहद जोखिम भरी हो गई है। ननावी गांव के सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भूस्खलन से सडक़ छोटी हो चुकी हैं, जिस कारण पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। उधर, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि प्रशासन की टीम को मौके पर भेजा गया है।