जिले के कसार थाना क्षेत्र के बारूनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। घटना शनिवार को दिन के 12 बजे के आसपास घटित हुई। घटना के बाद आनन –फानन में उसे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं, पूरा परिवार उन्हीं के कंधों पर टिका हुआ था।