सोमवार शाम 7 बजे जारी प्रेस विग्यप्ति में उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने भारी बारिश को देखते हुए सभी जिलावासियों से विशेष ऐहतियात बरतने की अपील की है। इस मॉनसून सीजन में 20 जून के बाद जिला हमीरपुर में बारिश के कारण हो रहे नुक्सान का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।