शहर के बेगू रोड पर देर रात्रि हंगामा हो गया। कार ने थार को पीछे से टक्कर मारी।जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ।आज सुबह इसका सीसीटीवी भी वायरल हुआ।मीडिया को सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया की हंगामा गाली गलोच तक पहुँचा गया था।जमकर बहस भी हुई और तू तड़ाक हुई।काफ़ी समय तक यह हंगामा चलता रहा।