मामला उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज में स्थित रेम्स इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के छात्र का होमवर्क पूरा न होने पर अध्यापक ने छात्र को बेरहमी तरीके से पीट दिया, जानकारी के अनुसार अध्यापक नितिन सोनी द्वारा दिये गये होमवर्क को स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते छात्र अरमान द्वारा पूरा न कर पाने पर अध्यापक नितिन सोनी ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया