घटना काँट थाना क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर गांव के बाहर की है। जहां पर पिछले कई सालों से कुछ लोग झोपड़ी डाल रहे कर रहे थे। कल राजस्व और पुलिस की टीम बुलडोजर के जरिए यहां कब्जा हटाने पहुंची थी। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान झोपड़ी में रह रही महिलाएं अपने सामान और बच्चों को लेकर कुछ वक़्त देने की गुहार लगती रही। महिलाओं का आरोप है कि इस दौरान महिला को पुलिसकर्मियों।