कोतवाली थाना से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रत्नाबांधा में एक युवक के द्वारा चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना आज मिली थी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चाकू लहरा रहे युवक को पकड़े। पुलिस ने आरोपी तामेश्वर नागरची के पास से चाकू को जब्त किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।