ब्यावरा क्षेत्र में किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। ऐसे में किसानों ने मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे करीब ब्यावरा सुठालिया मार्ग पर निवानिया तलावली जोड़ पर चक्का जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश देकर जाम खुलवाया। इस दौरान किसानों ने फसल का मुआवजा देने की भी मांग की।