समान नागरिक संहिता के महानिबंधक डा. वी षणमुगम की अध्यक्षता में सोमवार को यूसीसी के अंतर्गत होने वाले पंजीकरणों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में जिलों से वर्चुअली रूप से अधिकारी जुड़े। अल्मोड़ा से अपर जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी यूसीसी सीएस मर्ताेलिया ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महानिबंधक ने विवाह पंजीकरणों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।