हनुमानगढ़ टाउन में बारिश आफत बनकर आई है। दरअसल टाउन की पारीक कॉलोनी में बारिश से कई मकान का नुकसान हुआ है। यहां पर टूटी नाली का पानी मकान की नींव में भरने से मकानो में दरारें आ गई, और दीवारों में दरारें आ गई। अब यह मकान कभी भी गिर सकते हैं। मजबूरन लोगों को खुले में या मकान किराए पर लेकर रहना पड़ रहा है। परिवारों ने नगर परिषद पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।