कर्वी के बूढ़ाचौराहा के पास आज गुरुवार की रात्रि 8:00 बजे ई रिक्शा पलटने से ई रिक्शा सवार महेश नि०सेमरिया की मौत हो गई।और सोनू व उसकी दादी निवासी रैपुरा घायल हो गई। ई-रिक्शा में 6 लोग सवार थे जो महाराजपुर से दरियावपुर जा रहे थे ,तभी बूढ़ाचौराहा के पास यह हादसा हो गया। वहीं दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।