लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील कार्यालय में सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कई महत्वपूर्ण शिकायतें दर्ज की गईं। प्यारेपुर मौदा के हीरालाल ने शिवरी गांव की चरागाह भूमि पर अवैध कब्जे और लेखपाल आशीष कुमार पर ग्राम प्रधान से मिलीभगत तथा अवैध वसूली का आरोप लगाया।