बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर मे स्थित उर्वरक वितरण केंद्र की स्थिति बदहाल है। केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है, जिससे कभी भी हादसे की आशंका बनी रहती है। बरसात के दौरान यहां जलभराव हो जाता है, जिससे उर्वरक खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यहां आने-जाने वालों को कीचड़ भरे मार्ग से गुजरना पड़ता है।