लगातार बारिश के कारण नूंह जिले में जन जीवन प्रभावित होता नज़र आ रहा है, सैंकड़ों गांव जल मग्न हैं और किसान के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को दर्जनों गांव मालब, निदामपुर, बिरसिका, आकेड़ा, दिहाना आदि का दौरा कर निरीक्षण किया और हालातों का जायजा लिया।