दबंगों द्वारा गुंडा टैक्स न देने पर ठेकेदार और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह का है। आरोप है कि मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े शूटर गोरा राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर मृत्युञ्जय राय नामक ठेकेदार से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जब पीड़ित ने देने से इंकार किया तो उस पर लाठी-डंडों और असलहों से हमला किया गया।