महू खेड़ा में हीरामन बाबा के स्थान पर बुधवार शाम 4:00 बजे गोठ दंगल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अनेक कलाकारों ने प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भक्तों ने पहुंच कर पंगत प्रसादी पाई। विधायक राजेंद्र मीणा ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर कहा कि धार्मिक आयोजनों में हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। ।