अतर्रा की युवती ने शिवम यादव पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अब शादी से इनकार करने का आरोप लगाया। आरोपी के भाई पर धमकी देने का भी आरोप है। पीड़िता शनिवार को डेढ़ बजे एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाते हुए त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की। युवती का कहना है कि बार-बार शादी की मांग पर शिवम ने इंकार किया और दहेज की रकम की शर्त रखी।