झंझारपुर में एनएच 27 किनारे कन्हौली के समीप लिंक रोड में बनी छह दुकान शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात करीब एक बजे लगी आग के चपेट में जलकर नष्ट हो गई। किसी दुकान में कोई दुकानदार सोए नहीं थे, इसलिए जान की क्षति नहीं हुई, मगर अनुमानित 5 लाख के आसपास संपत्ति नष्ट हुई है