गुना में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने 13 सितंबर को वीडियो जारी किया है। उन्होंने 27 प्रतिशत आरक्षण पर पूछा, अभी तक क्यों नही हुआ जब सब लोग चाहते है। हम मध्य प्रदेश की हर विधानसभा में सामाजिक समरसता पद यात्रा करेंगे रूपरेखा बना रही है। पड़ोस में हमारे घटनाएं हुई हैं हमें सबक लेना चाहिए, चिंता का विषय है। सब साथ खड़े हो मिलकर देश को महान बनाएं।