राजसमंद में कुरज के पास बनास नदी उफान पर, प्रशासन की अपील- पुलिया पार करने से बचें। राजसमंद जिले में कुरज के पास बनास नदी पूरे उफान पर बह रही है। भारी बारिश के चलते नदी में जलस्तर बढ़ गया है, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बहते पानी वाले क्षेत्रों, खासकर नदी और पुलियों को पार करने से बचें।