विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की ग्राम पंचायत कोट के गांव में बीती रात भारी वर्षा के कारण भूस्खलण हुआ जिस कारण दो घरों को खतरा बना हुआ है।मलबा गिरने से एक व्यक्ति की गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गौशाला में बंधी हुई भैंस व उसका बच्चा मर गए जबकि एक छोटी भैंस को सुरक्षित निकाल लिया गया है। शनिवार दोपहर 1 बजे सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर भी मौके पर पहुंचे ।