शिवपुरी जिला मुख्यालय में आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में दोपहर 1 बजे मड़ीखेड़ा वाटर सप्लाई परियोजना के कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज कराई। कर्मचारियों को पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला है। भोजन भत्ते का भुगतान भी 11 माह से लंबित है। कंपनी का कहना है कि शिवपुरी नगर पालिका से भुगतान नहीं मिलने के कारण वे वेतन नहीं दे पा रहे हैं।