सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चाम्बी के जंगमबाग में 2 सितंबर को हुए भीषण भूस्खलन में सात लोगों की मौत के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है और जांच की मांग की। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि चाम्बी पंचायत के ग्रामीणों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बीबीएमबी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है,मामले में जांच की जाएगी।